Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उन्नाव-रायबरेली बार्डर पर विकलांग सेल्समैन के साथ हुई लूट

उन्नाव-रायबरेली बार्डर पर विकलांग सेल्समैन के साथ हुई लूट

उन्नाव/रायबरेली। जिले के बॉर्डर पर हो रही लूट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बता दें कि मौरावां थाने के अकोहरी चौराहे पर पान मसाला के वाहन लूट का मामला खुलासे के बाद अभी चर्चा में शांत भी नहीं हुआ कि थाना बिहार से रायबरेली बॉर्डर पर फिर एक पान मसाला के विकलांग सेल्समैन को लूट लिया गया। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह सामने आई विकलांग सेल्समैन के शिकायती पत्र देने के बावजूद भी लगभग 10 दिनों से बिहार पुलिस उसे जांच के नाम पर टहलाती रही। वहीं इस घटना की जानकारी जब क्षेत्राधिकारी से ली गई तो उन्होंने कहा मेरी जानकारी में नहीं है। जानकारी के अनुसार खीरों थाना क्षेत्र के खुष्ठी गांव निवासी सानुज नमकीन पान मसाला का सेल्समैन है, जो खीरों से लेकर बिहार तक दुकानों में समान को सेल करता है। बीती 24 नवंबर को सानुज सामान को सेल करने के लिए निकला था, देर शाम घर वापस आते समय बिहार थाना क्षेत्र के जालिमगंज के पास अज्ञात बाइक सवारों ने उसका मोबाइल और 7 हजार की नगदी को लूट लिया। बताया जाता है कि जालिमगंज में चंद्रिका की दुकान के पास कुछ लोग गांजा पी रहे थे, वहां उन लोगों ने सेल्समैन से कुछ हस्तक्षेप किया। जिसका दुकानदार ने विरोध किया था, जिसके बाद सेल्समैन के आगे पहुंचने पर उन्हीं लोगों ने सेल्समैन को लूट लिया। जिसका शिकायती पत्र बिहार थाने में दर्ज कराया। लेकिन 10 दिन बीत जाने के बावजूद भी बिहार पुलिस ने ना तो मुकदमा दर्ज किया ना ही कोई कार्यवाही की। घटना को लेकर सीओ से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि मामला मेरी जानकारी में नहीं है मैं पता करता हूं। अब ऐसे में पीड़ितों के थाने में सुनवाई ना होने पर पुलिस भी सवालों के घेरे में खड़ी होती है।