विश्व बंधु शास्त्रीः बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के महावतपुर गांव में शनिवार तड़के काम बताने से नाराज एक नौकर ने खेत मालिक की बलकटी से काटकर हत्या कर दी और शव को ईंख की पत्तियों में छिपाकर फरार हो गया। वहीं कुछ देर बाद परिवार के लोग खेत में पहुंचे और इधर-उधर तलाश की तो तीन घंटे की मशक्कत के बाद ढूंढने पर शव पत्तियों में छिपा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस फरार नौकर की तलाश कर रही है।
बड़ौत कोतवाली पुलिस ने बताया, मृतक सरदार (65) पुत्र कबूल महावतपुर गांव की पट्टी कटघड का रहने वाला था। वह अविवाहित था। सरदार शनिवार सुबह करीब पांच बजे नौकर अर्जुन उर्फ छोटू के साथ खेत में गया था। जहां पर नौकर को सरदार ने कुछ गन्ना छीलने के लिए कहा। इससे नाराज झारखंड निवासी नौकर अर्जुन उर्फ छोटू ने सरदार पर बलकटी से एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार कर दिए। वहीं आरोपी नौकर ने हत्या करने के बाद सरदार के शव को ईंख की पत्तियों में छिपा दिया और वहाँ से फरार हो गया।ग्रामीणों ने बताया कि कुछ देर बाद सरदार का भतीजा सनोज ट्रैक्टर लेकर खेत में पहुंचा तो सरदार खेत में नहीं मिला। इसके बाद सनोज फिर से गांव में सरदार की तलाश करने पहुंचा, लेकिन गांव में भी सरदार कहीं नहीं मिला। काफी तलाश करने के लगभग तीन घंटे बाद सरदार का शव खेत में ही ईख की पत्तियों में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर बड़ौत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस मामले में मृतक के भाई राजपाल ने नौकर अर्जुन उर्फ छोटू के खिलाफ तहरीर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक एनएस सिरोही का कहना है कि फरार नौकर की तलाश की जा रही है।