Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मंडलायुक्त और पुलिस उपमहानिरीक्षक ने सुनीं जनता की शिकायतें

मंडलायुक्त और पुलिस उपमहानिरीक्षक ने सुनीं जनता की शिकायतें

जन सामना ब्यूरो, बांदा। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा जनता को शिकायतों के त्वरित और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। जिस क्रम में शनिवार को जिले के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तिंदवारी थाने में मंडलायुक्त आरपी सिंह और पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र द्वारा जनता की शिकायतों को सुनते हुए संबंधित को गुणवत्ता पूर्ण और त्वरित निस्तारण के कड़े निर्देश दिए गए।
वही अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक बांदा व क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा मातौंध थाने जनता की समस्याओं को सुनते हुए निस्तारण के निर्देश दिए गए। थाना समाधान दिवस पर जनपद में कुल 54 शिकायते मिली। जिसमें मौके में 14 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी बबेरु व क्षेत्राधिकारी बबेरु द्वारा थाना मरका पर, क्षेत्राधिकारी अतर्रा द्वारा थाना अतर्रा पर जनता की शिकायतें सुन उनका निस्तारण किया गया। थाना समाधान दिवस पर जनपद में कुल प्राप्त 54 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें से 14 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया। जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। मंडलायुक्त और पुलिस उपमहा निरीक्षक द्वारा सभी को प्राप्त शिकायतों के लिए गुणवत्ता पूर्ण और त्वरित निस्तारण के कड़े निर्देश दिए गए हैं।