Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जीएसटी विभाग के विरुद्ध मुखर हुआ व्यापार मंडल, सौंपा ज्ञापन

जीएसटी विभाग के विरुद्ध मुखर हुआ व्यापार मंडल, सौंपा ज्ञापन

जन सामना ब्यूरो: रायबरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट ने लगातार जीएसटी, एसआईबी (आयकर विभाग) द्वारा लगातार जीएसटी की छापेमारी करते हुए छोटे व बड़े दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है, जिससे दुकानदार भयभीत व परेशान हैं, यह बात व्यापार मंडल चौहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान ने एक ज्ञापन देते हुए जिलाधिकारी से कही। दर्जनों व्यापारियों द्वारा जिला अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौपते हुए कहा गया कि सभी व्यापारी इसका निस्तारण चाहते हैं कि आखिर कब तक ऐसे व्यापारियों को परेशान किया जाएगा।
व्यापारियों ने मांग की है कि अविलंब व्यापारियों की समस्या का निराकरण करते हुए उचित कदम उठाया जाए अन्यथा व्यापारी सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे, प्रदेश मीडिया प्रभारी एस.के. सोनी ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस छापेमारी में छोटा दुकानदार भी परेशान है। यहां तक कि पान पुड़िया की दुकानें भी बंद कर करते हुए व्यापारी खौफ में है। प्रदेश महामंत्री अवतार सिंह मोगा ने कहा अभी भी व्यापारियों में जागरूकता की कमी है, उन्हें यह नहीं पता है कि जीएसटी क्या है, मनचाहे ढंग से दुकानों पर जीएसटी लगाना वह उनका शोषण करना गलत है। इसके साथ ही उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष ने ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह व्यापारियों की बैठक बुलाकर कहा कि व्यापारी एकजुट होकर इस समस्या से एक साथ लड़ने के लिए तैयार रहें। इस छापेमारी में फोन के माध्यम से अफवाह के चलते छोटा व्यापारी सबसे ज्यादा परेशान है।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश महामंत्री अवतार सिंह मोगा, महिला जिला अध्यक्ष बबीता, अध्यक्ष राकेश सिंह, एमपी सिंह, नजर मोहम्मद सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे। यह जानकारी उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट के मीडिया प्रभारी एस.के. सोनी ने दी ।