संतकबीरनगर। शासन के निर्देश पर गांव में सोशल ऑडिट टीम विकास कार्यों को परखती है। सोशल ऑडिट टीम का गठन गांव में मनरेगा से होने वाले कार्याे का जांच वित्तीय वर्ष के आधार पर किया जाता है। जिससे गांव के विकास कार्याे में हुए सत्यता को परखा जा सके। सोशल ऑडिट टीम गांव के करवाये गए इंटरलॉकिंग खड़ंजा, नाली आदि जैसे विकास कार्याे की जमीनी हकीकत को परखने का कार्य किया जाता है। इसके साथ ही गांव में शासन के योजनाओं जैसे पीएम आवास, शौचालय आदि के लाभार्थियों से संवाद कर फीडबैक लिया जाता है। जिससे किसी भी तरह के अनियमियता को उजागर किया जा सके।
इसी कड़ी में आज बुधवार सेमरियावां ब्लॉक के बूधाकला, छपिया बगुलिया, छपिया छितौना, बूधानगर, छपिया आनंद राय, चंगेरा मंगेरा, चाईं कला एवं चमरसन गांव में सोशल ऑडिट टीम द्वारा बैठक किया गया। जिससे विकास कार्याे की हकीकत को परखी जा सके।
सेमरियावां ब्लॉक के बूधा कला गांव में सोशल ऑडिट टीम की जांच कोऑर्डिनेटर के साथ टीम मुनौव्वर हुसैन, संग्राम, मायाराम व सरस्वती के द्वारा बैठक किया गया। इस दौरान बैठक में समाजसेवी आनंद त्रिपाठी, गुलाब शुक्ला, राजेंद्र चौरसिया, अर्जुन कुमार, अमरेंद्र शुक्ल, गिरधारी लाल, बजरंगी, भजराम, जगदीश, रमेश, अनुज मुमताज, जब्बार अली, राधेश्याम, फूलकुमारी, इंद्रावती, हेमलता आदि ग्रामीणों से संवाद किया गया। साथ ही पीएम आवास, शौचालय आदि योजनाओं के बाबत फीडबैक भी उपस्थित ग्रामीणों से लिया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने एक सुर से प्रधान मनोज शुक्ला उर्फ मोनू भैया के विकास कार्याे पर मुहर लगाई। इस दौरान ग्राम प्रधान के साथ रोजगार सेवक रोहित कुमार व पंचायत सहायक भी बैठक में उपस्थित रहे।इसके साथ ही सेमेरियावां ब्लॉक छपिया बगुलिया गांव में सोशल ऑडिट टीम के कोऑर्डिनेटर अश्वनी पांडेय की अगुवाई में शकीला खातून, शकुंतला, रामसुरेश व कुतुबुद्दीन के द्वारा ग्रामीणों से बैठक किया गया। इस दौरान बैठक में उपस्थित रामजी, जगन्नाथ, शेषमणि, जगदीश, मालती देवी, निर्मला, सुंदरी, हेवन्ता देवी, कुच्ची देवी आदि ग्रामजनों ने ग्राम प्रधान करम हुसैन के विकास कार्याे पर मोहर लगाई। इस दौरान बैठक में ग्राम प्रधान करम हुसैन, पंचायत सहायक अनीशा प्रजापति, बीडीसी रंगीलाल व रोजगार सहायक हेवन्ता देवी उपस्थित रही।
इसके साथ ही सेमरियावा ब्लॉक के चाई कला, चमरसन, बुढ़ाननगर, छपिया आनंद राय, छपिया छितौना एवं चंगेरा मंगेरा में भी शासन के निर्देशानुसार सोशल ऑडिट की बैठक आयोजित हुई। जहां पर सभी जगह की बैठक की उपस्थित ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के विकास कार्याे पर मोहर लगायी।