Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तहत दो दिन होंगी खेल प्रतियोगिताएं

एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तहत दो दिन होंगी खेल प्रतियोगिताएं

मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित श्रीमती सरोज पाठक की स्मृति में दो दिवसीय जनपदीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आयोजन का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना द्वारा किया गया। सबसे पहले मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित किया, इसके बाद जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजय पाठक ने मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया। डॉ. दलवीर सिंह द्वारा मुख्य अतिथि का बैज अलंकरण किया गया। इस अवसर पर मैदान को पवित्र करने के लिए मशाल प्रज्वलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मशाल प्रज्वलित कर सबसे पहले राज्य स्तरीय खिलाड़ी नेहा राघव के हाथों में सौंपी। खिलाड़ियों की मार्च पास्ट में परमेश्वरी धानुका देवी विधा मंदिर के बैंड टोली ने मार्च पास्ट की ध्वनि बजा कर सबका मन मोह लिया। इसके बाद आरकेडियन पब्लिक स्कूल, परमेश्वरी धानुका देवी स्कूल, श्री जी बाबा विद्यालय, बिरला स्कूल के खिलाड़ियों ने मशाल लेकर मैदान का चक्कर लगा कर मैदान को पवित्र किया। माध्यमिक शिक्षा परिषद की उत्तर प्रदेश स्तर पर गोला फेंक में न्यू रिकॉर्ड बनाने वाली नेहा राघव को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में जिला क्रीड़ा अधिकारी राकेश कुमार यादव का बैज अलंकरण डॉ राजेंद्र सिसोदिया द्वारा किया गया। अंत में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव जय सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।