Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 1125 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 1125 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में

⇒विवाह समारोहों को लेकर सीडीओ ने की समीक्षा बैठक
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद क्रय समिति की बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी मथुरा की अध्यक्षता किया गया। जिसमें अग्रिम माहों में होने वाले 1125 जोड़ों हेतु विवाह कार्यक्रमों में पात्र जोड़ों को प्रदान की जाने वाली सामग्री के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शासन के नियमानुसार आवश्यक सामग्री जैम पोर्टल से क्रय किये जाने एवं सामूहिक कार्यक्रम किये जाने हेतु कार्यदायी एजेंसी का चयन जैम पोर्टल से किये जाने का निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी मथुरा को दिए गए तथा समस्त कार्यवाही अबिलम्ब करते हुए पत्रावली समिति के सम्मुख अग्रिम बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए तथा अग्रिम विवाह कार्यक्रम हेतु अधिक से अधिक पात्र जोड़ों की शादी कराने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी मथुरा को दिए गए, बैठक में गठित समिति के अधिकारी मुख्य कोषाधिकारी मथुरा, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र मथुरा, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी मथुरा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।