Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सर्द रातों में पुलिस मुस्तैद, दो जगह हुई मुठभेड़

सर्द रातों में पुलिस मुस्तैद, दो जगह हुई मुठभेड़

मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव। सर्द रातों में लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पुलिस सड़क पर मुस्तैद है। रात को दो स्थानों पर पुलिस की अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई। जिसमें चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को ऑटो में पुलिस से हुई वारदात के आरोपित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना कोतवाली व गोविन्द नगर पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये एक अभियुक्त जाकिर पुत्र अली हसन निवासी बकरी मोहल्ला थाना सदर बाजार जनपद मथुरा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में घायल हुए जाकिर को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। मुठभेड़ के दौरान जाकिर का साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। एक महिला मथुरा रेलवे जंक्शन स्टेशन से पुराना बस अड्डा जाने के लिए एक टेंपो में बैठी था । टेम्पो चालक व उसके एक साथी महिला को पुराना बस अड्डे न ले जाकर उसको केआर डिग्री कॉलेज के पास ले गये, जहां महिला के साथ छेड़खानी की और महिला के बैग को लेकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में मंगलवार को थाना कोतवाली पर धारा 394, 354(ख) आईपीसी में अज्ञात टेम्पो चालक व उसके साथी के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, दो जिन्दा व चार खोखा कारतूस .315 बोर, एक मोटर साइकिल, 13 हजार की नकदी व एक चेन पीली धातु की बरामद की है। अन्य थानों से उनके आपराधिक इतिहास की पुलिस जानकारी कर रही है।
राया पुलिस ने तीन शातिर लुटेरे मुठभेड़ में दबोचे
राया पुलिस ने मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे तीन शातिर लुटेरे को दो मोबाइल, दो तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस .315 बोर, 600 रुपये व मोटरसाइकिल बरामद किए हैं प्रभारी निरीक्षक थाना राया ओम हरि बाजपेयी ने बताया कि नीम गांव तिराहे के पास से बन्डा उर्फ संदीप कुमार पुत्र मान सिंह निवासी ग्राम तारापुर थाना इगलास जनपद अलीगढ़, चन्द्रशेखर पुत्र स्व. निरन्जन निवासी ग्राम तारापुर थाना इगलास जनपद अलीगढ़, रविन्द्र पुत्र नथ्थो निवासी ग्राम तारापुर थाना इगलास जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। 17 दिसंबर को दरोगा मार्केट के सामने हुई मोबाइल लूट, 20 नवम्बर को सादाबाद रोड पर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।