Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सम्बेद शिखर को लेकर जैन समाज के लोगों ने बंद रखे प्रतिष्ठान

सम्बेद शिखर को लेकर जैन समाज के लोगों ने बंद रखे प्रतिष्ठान

-पैदल मार्च निकालकर जताया विरोध, सम्बेद शिखर को जैन तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग
फिरोजाबाद/एका। झारखंड सरकार द्वारा समवेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने को लेकर जैन समाज में भारी रोष व्याप्त है। बुधवार को सुहागनगरी में जैन समाज के लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध जताया। वहीं कस्बा एका में पूर्ण रूप से बाजार बंद रहे। वहीं पदयात्रा निकालकर विरोध जताया।
बुधवार को जैन समाज के युवाओं ने झारखंड सरकार द्वारा सम्बेद शिखर को पयर्टन क्षेत्र घोषित किये जाने के विरोध में अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर रोष जताया। साथ ही सिनेमा चौराहे से युवा मोटर साइकिल व पैदल मार्च करते हुए सुभाष तिराहे स्थित छदामीलाल जैन मंदिर पहुंचे। जहॉ उन्होंने सम्बेद शिखर को जैन तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग की। रैली में युवा हाथों में नारे लिखी तख्तिंया थामे चल रहे थे। रैली में सम्मेद शिखर हमारा है, प्राणों से भी प्यारा है। आदि के नारे गूंज रहे थे। रैली में प्रदुमन ज ैन, राजा जैन, प्रदीप जैन, महेन्द्र जैन, अनिल जैन, आदिश जैन, प्रवीण जैन, सुभाष जैन, निखिल जैन, हिंमाशु जैन, राजीव जैन, अनिकेत जैन, प्रशांत जैन आदि मौजूद रहे। वहीं कस्बा एका में सुबह 10 बजे जैन समाज के साथ सभी सनातनी व्यापारी वर्ग ने एकत्रित होकर झारखंड सरकार के विरोध में पदयात्रा निकाली। पदयात्रा का गांधी मूर्ति से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार एका रामपुर चौराहा बाईपास होते हुए एटा वसुंधरा चौराहा खेड़ा मोहल्ला रामलीला ग्राउंड से होकर सकल दिगंबर जैन मंदिर पर समापन हुआ। सकल दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन की अध्यक्षता में समाज के लोगों ने झारखंड सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले को वापस कराने के लिए भारत के प्रधानमंत्री के नाम एका थाना अध्यक्ष अन्जीश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। एका से निशू जैन, अनिल कुमार जैन, नितिन जैन, सृजल जैन, अस्क जैन, आर्यन, मृदुल जैन, अंजलि जैन, प्रीति जैन, अतिन जैन, नव्या जैन, सन्नी जैन, वेद प्रकाश मिश्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष रविकांत वाष्णेय उर्फ हैप्पी, विक्की वाष्णेय, शीलू सविता, व्यापार मंडल अध्यक्ष आशु शर्मा, डा. एसवीर सिंह लोधी, रतन मिश्रा, नगर पंचायत प्रतिनिधि योगेश लोधी, डा. विजेंद्र कुलश्रेष्ठ, पुलकित मिश्रा, अभिषेक चतुर्वेदी, घनश्याम बघेल, सतपाल बघेल, पाढम से राजीव कुमार जैन, नवीन कुमार जैन, प्रवीण, नीरज, शुभम, प्रतीक, ललित, गोविंद, रितेश जैन आदि रहे।