– परिजनों ने धरना देकर प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
फिरोजाबाद। एमबीबीएस छात्र शैलेन्द्र की खुदकुशी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। तीन दिसम्बर को एमबीबीएस छात्र शैलेन्द्र ने मेडीकल कॉलेज के हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसको लेकर छात्रों ने हाईवे जाम कर दिया था। वहीं परिजन भी धरने पर बैठ गये थे। लेकिन प्रशासन के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया था। लेकिन पीड़ित परिवार को न्याय न मिलने पर मंगलवार को दुबार परिजनों ने सुभाष तिराहे पर धरना शुरू कर दिया। जिसमें सपा के पूर्व सांसद अक्षय यादव ने भी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का समर्थन किया।
दूसरे दिन यानि बुधवार को सुभाष तिराहा पर मृतक एमबीबीएस के छात्र शैलेन्द्र के परिजनों ने समाज के लोगों के साथ धरना जारी रहा। धरने पर बैठे परिजनों का कहना था कि जब तक न्याय नहीं मिलता है, तब तक धरना जारी रहेगा। वहीं पूर्व विधायक अजीम भाई ने धरने में पहुंचकर पीड़ित परिवार से मामले की जानकारी की। पीड़ित के पिता ने कहा कि प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने मेडीकल कॉलेज प्राचार्य सहित सभी दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। धरना-प्रदर्शन में डॉ.बीपी सिंह, योगेश शंखवार, उदय सिंह, विद्याराम शंखवार, देवेंद्र सिंह, राजबहादुर राना सहित समाज के लोग प्रमुख हैं।