Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

विद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

महराजगंज, रायबरेली। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू, महराजगंज में राष्ट्रीय गणित दिवस को विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय प्रधानाचार्य राजीव सिंह तथा उप- प्रधानाचार्या रजनी श्रीवास्तव के द्वारा स्व० श्रीनिवास अयंगर रामानुजन की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात कक्षाओं में मैथ क्विज कंपटीशन का आयोजन गणित शिक्षकों के द्वारा किया गया तथा शिक्षकों द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय गणित दिवस के बारे में जानकारी दी गई । विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय गणित दिवस के बारे में जानकारी दी, उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि भारत में हर साल 22 दिसंबर का दिन राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है, यह दिन भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को समर्पित है। साल 2012 में केंद्र सरकार ने दिग्गज गणितज्ञ रामानुजन के सम्मान में उनके जन्मदिन 22 दिसंबर को नेशनल मैथमेटिक्स डे के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी, इसको मनाने का मुख्य उद्देश्य छात्रों को गणित के क्षेत्र में शोध के लिए प्रेरित करना है। श्री रामानुजन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य ने यह बताया कि श्रीनिवास रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर 1887 को तमिलनाडु में एक तमिल ब्राह्मण अयंगर परिवार में हुआ था, रामानुजन ने 12 साल की उम्र में त्रिकोणमिति में महारत हासिल कर ली थी। उन्होंने कई प्रमेय भी विकसित की, कई फार्मूले इजाद किए थे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र कुमार, धीरेंद्र तिवारी ,स्वप्निल शुक्ला ,भूपेंद्र शुक्ला, कमलनयन, विपुल अग्निहोत्री, हिमांशु श्रीवास्तव, सुनीता तिवारी, मनीषा श्रीवास्तव, अनामिका पटेल ,रीना चौरसिया आदि तथा छात्र प्रांजल पलक, समर, सौम्या, शशि आदि उपस्थित रहे।