Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो सप्ताह पूर्व दी गई तहरीर को भूल बैठी पुलिस, घटना से अंजान बने चौकी प्रभारी

दो सप्ताह पूर्व दी गई तहरीर को भूल बैठी पुलिस, घटना से अंजान बने चौकी प्रभारी

जन सामना ब्यूरो/ऊंचाहार, रायबरेली। घटना बीती 07 दिसंबर की है, जहां कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के एनटीपीसी गेट नंबर दो के मंडप रोड स्थिति ज्वालादेवी पुरम निवासी राजकुमार तिवारी के यहां अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया, जिसमें बीस हजार रुपए नगद और एक एलईडी टीवी को चोरों ने पार कर दिया, जिसकी सूचना पीड़ित ने कोतवाली में दी थी। पीड़ित ने बताया है कि चोरी की घटना वाले दिन पीड़ित अपनी पुत्री को लेकर लखनऊ के केजीएमयू इलाज कराने हेतु गया हुआ था। किंतु आज दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पीड़ित की समस्या का समाधान भी नहीं हुआ। गौरतलब तो यह है कि उपर्युक्त घटना के पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ित के घर का पुलिस ने आज तक मुआयना भी नहीं किया। चौकी प्रभारी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि घटना वाले दिन वह छुट्टी पर थे और ऐसी चोरी की घटना उनके संज्ञान में नहीं है। उल्लेखनीय है कि चौकी प्रभारी कब छुट्टी पर हैं या फिर कब ड्यूटी करते हैं, इसे क्षेत्र का कोई भी ग्रामीण नहीं बता सकता, लोगों का तो यहां तक कहना है कि एनटीपीसी चौकी प्रभारी ने आज तक अपने क्षेत्र का भ्रमण तक भी करने नहीं पहुंचे । क्षेत्र की कोई भी घटना हो जनमानस को सीधे कोतवाली ही पहुंचना पड़ता है, उन्हें अपने क्षेत्र के चौकी प्रभारी से मिलना आसान नहीं।