Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चित्रकूट के पहलवान बाबा ने हरियाणा के रोहित को दी पटखनी

चित्रकूट के पहलवान बाबा ने हरियाणा के रोहित को दी पटखनी

सरीला (हमीरपुर) क्षेत्र के चंडौत गांव में चल रहे वार्षिक मेले में शुक्रवार को द्वितीय दंगल का आयोजन किया गया। जहां दूरदराज के पहलवानों ने अपने दांव पेच के जौहर दिखाए। दंगल में चित्रकूट के पहलवान बाबा मदन ने हरियाणा के रोहित पहलवान को हराकर दंगल अपने नाम कर लिया। इस दंगल में पंजाब सहित हरियाणा दिल्ली से आए कई पहलवानों ने हिस्सा लिया। इसमें कुल 44 कुश्तियां हुईं। जिसमे आधा दर्जन कुश्तियां बराबरी पर छूटी। संदीप राणा का मुकाबला दिल्ली के बंटी के बीच हुआ, और संदीप राण ने जीत हासिल की। ग्वालियर के भोलू का मुकाबला पंजाब के पहलवान नज़ीर के बीच हुआ, जिसमें भोलू ग्वालियर ने अपने प्रतिद्वंद्वी को पटखनी देकर दंगल अपने नाम किया। दंगल में जीतने वालें पहलवानों को उच्च मध्यमिक विद्यालय के शिक्षक मूलचंद, नारायण सिंह, सुयाशकांत,अश्वनी कुमार द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया। रेफरी की भूमिका महिपाल और रामशरण पाल ने निभाई। संचालन शीलू महाराज ने किया। निर्णायक मंडली में शिवसिंह बाबा, राधेश्याम निगम, लाखन दादी, धर्मेश रहे। सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चंडौत चौकी प्रभारी योगेन्द्र बहादुर पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे। इसके साथ ही मेला कमेटी के सदस्य देवेन्द्र राजपूत, राजकुमार,अरविंद नेताजी, नरेश, राघवेंद्र, कुलदीप पाठक, पुष्पेंद्र,जनक, राजू निगम सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।