Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की बंद इकाइयों से तीन माह बाद पुनः शुरू हुआ विद्युत उत्पादन

एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की बंद इकाइयों से तीन माह बाद पुनः शुरू हुआ विद्युत उत्पादन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में सोमवार से पुनः 210 मेगा वाट क्षमता की यूनिट नंबर एक और 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर 6 को चालू किया गया। बता दें कि यह दोनों इकाइयां उत्तरी ग्रिड के नियंत्रक नॉर्दन रीजन लोड डिस्पैच सेंटर के निर्देश पर करीब तीन माह पूर्व बंद की गई थी। इसी के साथ एनटीपीसी की 210 मेगावाट क्षमता की दो अन्य इकाइयों को भी बंद किया गया था। उसके बाद बिजली की मांग बढ़ने के कारण दो इकाइयों को करीब 15 दिन पूर्व चालू किया गया था। इसके बाद सोमवार को बंद चल रही दो अन्य इकाइयों को भी चालू कर दिया गया है। सोमवार की सुबह दोनों इकाइयों को चलाया गया। शाम करीब 5 बजे तक यह दोनो इकाइयां अपने पूरे भार पर नहीं आई थी। दोनों इकाइयों को अभी आयल गन पर चलाया जा रहा है। पूरे भार पर आने के बाद इन्हें कोयले पर चलाया जाएगा। ज्ञात हो कि ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगा वाट प्रत्येक क्षमता की कुल 5 इकाइयां स्थापित है। जबकि 500 मेगावाट क्षमता की केवल एक इकाई स्थापित है। ऊंचाहार परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 1550 मेगावाट है। ऊंचाहार परियोजना के जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि बंद चल रही दोनों इकाइयों को चालू कर दिया गया है और अब परियोजना की सभी इकाइयां विद्युत उत्पादन करने लगी है।