-स्वास्थ्य केंद्रों पर बेड, पीकू वार्ड और दवा आपूर्ति की जांची जाएगी सत्यता
-ऑक्सीजन, एम्बुलेंस और स्टाफ की उपलब्धता की परखी जाएगी हकीकत
फिरोजाबाद। दुनिया के कई देशों में बढ़ रहे कोविड के नए वैरियंट को लेकर जिले का स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। मंगलवार को कोविड संक्रमण से बचने और लड़ने की तैयारियों को लेकर जनपद स्तर पर मॉक ड्रिल होगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश प्रेमी ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल में कोविड-19 के मरीज को किस प्रकार उपचार देना है और क्या-क्या व्यवस्थाएं मुहैया करानी है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर बच्चों के पीकू वार्ड तैयार हैं। वहीं पीडियाट्रिक वार्ड भी तत्काल में उपयोग लाए जा सकते हैं। सभी चयनित सीएचसी पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि जनपद में आक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा की पूरी उपलब्धता है। मंगलवार को अगर कहीं कोई कमी दिखती है तो उसको तत्काल पूरी करने की कोशिश होगी। सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोविड संक्रमण से बचने के लिए अपनी एहतियाती डोज अवश्य लगवा लें। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।