Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » न्याय की मांग को लेकर खुले आसमान के नीचे धरने देने को मजबूर शैलेन्द्र के परिजन

न्याय की मांग को लेकर खुले आसमान के नीचे धरने देने को मजबूर शैलेन्द्र के परिजन

फिरोजाबाद। मेडीकल कॉलेज के छात्र शैलेन्द्र शंखवार के परिजन मेडीकल कॉलेज की प्राचार्य डा. संगीता अनेजा समेत पांच आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर खुले आसमान के नीचे डेरा जमाए धरने पर बैठ हुये है।
बताते चलें कि सुभाष तिराहे पर इन दिनों मेडीकल कॉलेज फिरोजाबाद के एमबीबएस प्रथम वर्ष के छात्र शैलेन्द्र शंखवार द्वारा हॉस्टल में फांसी लगाने के बाद उसके दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना चल रहा है। परिजनों ने मेडीकल कॉलेज प्राचार्या सहित पांच आरोपियों पर उत्पीड़न करने और आत्महत्या का दोषी बताते हुए थाना नारखी में मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन शासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसको लेकर आंदोलनकारियों को गुस्सा पनप गया और रविवार को पूरी रात खुल आसमान के नीचे धरने पर बैठे रहे। समाचार लिखे जाने तक सोमवार रात्रि का उनका धरना जारी था।