Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » क्षेत्र पंचायत की बैठक में 18.94 करोड़ रुपये का बजट पास

क्षेत्र पंचायत की बैठक में 18.94 करोड़ रुपये का बजट पास

सुमेरपुर, हमीरपुर। ब्लाक कार्यालय के सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में सर्व सम्मति से 18.94 करोड़ रुपए का मनरेगा लेबर बजट स्वीकृत किया गया। क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक में अन्य तमाम मुद्दों पर गहन चर्चा करके विकास का खाका तैयार करके स्वीकृत किया गया।
शनिवार को ब्लॉक प्रमुख जयनारायण सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक में ध्वनिमत से 18.94 करोड़ रुपए का मनरेगा योजना का लेबर बजट स्वीकृत किया गया। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बाल विकास, पशुपालन, सिंचाई आदि मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। बैठक में कुंडौरा प्रधान ने अवगत कराया कि प्रधान बनने के 16 माह गुजर जाने के बाद एएनएम व आशा बहुओं के साथ उनका खाता नहीं खोला गया है। बोर्ड के पदेन सदस्य ग्राम प्रधानों ने एकमत होकर बेसहारा गोवंश संरक्षण में भेदभाव करके धन आवंटित करने का आरोप लगाया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पत्योरा पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल अंजनी यादव पर खुलेआम अवैध खनन कराने का आरोप लगाया। बोर्ड ने इनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर कार्यवाही के लिए शासन को भेजने के लिए ब्लॉक प्रमुख को अधिकृत किया। बैठक में मौजूद ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने आरोप लगाया कि राशन कार्ड सत्यापन में अपात्र की रिपोर्ट लगाने के बाद भी पूर्ति विभाग राशन कार्ड निरस्त नहीं करता है। इससे अपात्र लगातार राशन प्राप्त कर रहे हैं। ब्लॉक प्रमुख ने विगत दिवस पत्रकार के साथ हुई मारपीट के बारे में स्वास्थ्य विभाग से जवाब मांगा। स्वास्थ्य विभाग के डॉ परवेज़ कादरी के जवाब से ब्लाक प्रमुख संतुष्ट नहीं दिखे और लिखित में जवाब मांगा है। बैठक का संचालन खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार ने किया। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य शुभकरण सिंह परिहार, अभय प्रताप सिंह परिहार, मुनेश निषाद, प्रधान अरविंद यादव, नोखेलाल यादव, सुनील सचान, राममिलन निषाद, अरविंद निषाद, विनोद निषाद, सर्वेश तिवारी, शिवचरण प्रजापति सहित सभी बीडीसी व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।