Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य सचिव ने शास्त्री भवन स्थित कार्यालयों एवं अनुभागों का किया औचक निरीक्षण

मुख्य सचिव ने शास्त्री भवन स्थित कार्यालयों एवं अनुभागों का किया औचक निरीक्षण

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित कार्यालय एवं अनुभागों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि कार्यालय एवं सचिवालय परिसर को स्वच्छ रखें। पत्रावलियों एवं अभिलेखों को सुव्यवस्थित ढंग से रखा जाए। पुरानी फाइलों को रिकॉर्ड रूम में रखा जाए। जिन दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन नहीं हुआ है, उनका डिजिटाइजेशन कराया जाए। जिस प्रकार हम अपने घरों को स्वच्छ रखते हैं, उसी प्रकार कार्यालय को भी साफ-सुथरा बनाकर रखें।
उन्होंने अग्निशमन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यालय परिसर के समस्त कर्मियों को अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव की ट्रेनिंग दी जाए। अग्निशमन विभाग के पास सभी जरूरी उपकरणों की व्यवस्था होनी चाहिये। कार्यालय में लगे अग्नि शमन उपकरणों की नियमित अन्तराल पर चेकिंग कर इन्हें क्रियाशील रखा जाये।मुख्य सचिव द्वारा शास्त्री भवन स्थित आवास एवं शहरी नियोजन, राजस्व, राहत आयुक्त, परियोजना निदेशक (इमरजेंसी ऑपरेशन), स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, खाद्य एवं रसद, मीडिया सेण्टर आदि कार्यालय एवं अनुभागों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनायें भी दीं।
निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन श्री हेमन्त राव सहित सचिवालय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।