⇒लोगों ने कलेक्ट्रेट पर किया अपनी मांग के पक्ष में प्रदर्शन
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। डा. भीमराव अंबेडकर समाज सुधार समिति मगोर्रा के बैनर तले ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। इन लोगों का आरोप है कि जाति विशेष के लिए बारात घर बनाए जाने की संस्तुति के साथ एक निश्चित जमीन आवंटित की गई थी। वर्षों पहले आवंटन होने के बाद जमीन पर बारात घर का निर्माण नहीं हो सका। इस बीच कुछ प्रभावशाली लोगों ने जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है। समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार एड. ने बताया कि गांवों में अब पहले जैसा भाईचारा नहीं रहा है और जमीनों की भी कमी महसूस की जा रही है। ऐसे में समाज के शादी आदि कार्यक्रमों के अवसर पर तमाम परिवारों के पास इतनी व्यवस्था भी नहीं होती कि वह नाते रिश्तेदारों को ठीक से कहीं बिठा भी सकें। मैरिज होम या किसी दूसरे स्थान पर कार्यक्रम करने की आर्थिक हैसियत नहीं होती है। ऐसे में समाज के लोगों ने निर्णय लिया कि वह चंदा करेंगे और बारात घर का निर्माण कराएंगे। जिससे इस परेशानी से बचा जा सके लेकिन जमीन पर कब्जा करने वाले लोग अब इसे छोड़ने को तैयार नहीं हैं। राजस्व विभाग की टीम कई बार गांव पहुंची पर जमीन को खाली नहीं करा सकी है। जमीन उन्हें नहीं मिलती है तो समिति के बैनर तले वह आंदोलन शुरू करेंगे। समिति ने राष्ट्रपति के नाम एक प्रार्थना पत्र भी सौंपा है।