Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम, किया चिन्हांकन

ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम, किया चिन्हांकन

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। सदर तहसील की ग्राम पंचायत ऊंचा गांव में ग्राम समाज की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से की है। शिकायतकर्ता ने शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल एवं कमिश्नर आगरा को भी भेजी। शिकायत पर संज्ञान लिया गया और तहसीलदार से सोमवार और मंगलवार को लगातार दो दिन जांच के लिए मौके पर पहुंची। टीम में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो, सतोहा असगरपुर के क्षेत्रीय लेखपाल व ऊंचा गांव के लेखपाल दीपक कुमार के द्वारा अवैध कब्जे की जांच की गयी। जिस पर मौके पर डामर का रोड डला हुआ मिला। इस बीच लेखपाल ने कई बार जेसीबी का इंतजाम करने के लिए ग्राम प्रधान सहित दूसरे लोगों को कहा गया लेकिन जीसीबी का इंतजाम नहीं हो सका। ग्रामीणों ने बताया कि समय पर जेसीबी नहीं मिल सकी इसके बाद तहसील की टीम ने नाप करने के बाद चूना डाल दिया और आश्वासन दिया कि टीम दोबारा से आकर सड़क को खुदवा देगी।