मौदहा हमीरपुर। शिवसेना उपप्रमुख ने किसानों और छात्रों के साथ ही महिलाओं से जुडी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित करते हुए एसडीएम को एक ज्ञापन देकर धरना शुरू कर दिया।
शिवसेना प्रदेश उपप्रमुख रत्न ब्रहम्चारी के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन किसानों ने राज्यपाल को सम्बोधित करते हुए एसडीएम को एक ज्ञापन देकर तहसील प्रांगण में धरना शुरू कर दिया।
ज्ञापन में मांग की गई है कि किसानों को किसान सम्मान निधि और अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है जिसे तत्काल दिलाने की कृपया करें। साथ ही बताया कि विधवा और वृद्धा पेंशन की जांच के नाम पर हजारों लोगों की पेंशन रुकी हुई है जिसे तत्काल जांच करवा कर दिलाया जाए। इतना ही नहीं छात्रवृति नहीं मिलने से बहुत से गरीब छात्रों की पढाई प्रभावित हो सकती है इसलिए छात्रों को छात्रवृत्ति दिलाई जाए।इस दौरान सरोज सिंह,रामकरण, अमरसिंह सहित लगभग दो दर्जन लोग मौजूद रहे।