Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सभी कार्यदायी संस्था गुणवत्ता के साथ समय से परियोजनाओं को करें पूरा-डीएम

सभी कार्यदायी संस्था गुणवत्ता के साथ समय से परियोजनाओं को करें पूरा-डीएम

-जनपद को स्वास्थ्य सेवाओं में ए श्रेणी मिलने पर सीएमओ के कार्याें की सराहना
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री जी की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों व 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीनपरियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होने सभी संबंधितों अधिकारियों को निर्देश दियें कि उनके क्षेत्रांतर्गत कराये जा रहे कार्यांे का निरीक्षण करें एवं गुणवत्ता अवश्य देखें, जिन मामलोें में अंर्तविर्भागीय समन्वय की आवश्यकता हो, उन्हे तत्काल उनके संज्ञान में लाया जायें। बैठक के दौरान उन्होने सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियोें से कार्य के दौरान आ रही समस्याओं की भी जानकारी ली तथा मौके पर ही मौजूद अधिकारियोें को निर्देशित करते हुये निराकरण भी कराया।जिलाधिकारी रवि रंजन ने सर्दी को दृष्टिगत रखते हुए कहा कि गौशालाओं में गायों को सर्दी से बचाने के लिए इंतजाम किए जाएं। सर्दी से किसी भी गाय की मृत्यु नहीं होने पाए और बाहर घूमने वाले छुट्टा गोवंशों को गौशालाओं में भेजा जाए। इसके लिए उन्होने परियोजना निदेशक, सम्बन्धित एसडीएम और वीडिओ को संयुक्त रूप से जिम्मेदारी दी। उन्होने निर्माणाधीन परियोजनाओं की जांच हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ तकनीकी अधिकारियों की बनाई गयी संयुक्त टीम को निर्देशित किया कि वह मौके पर जाकर कार्य की प्रगति व गुणवत्ता की जांच अवश्य करें और उसकी आख्या जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी के माध्यम से मुझे प्रस्तुत करें। उन्होंने जल निगम की रेट्रोफिटिंग पेयजल योजना की समीक्षा के दौरान पाया कि कार्य की गुणवत्ता ठीक नही है, ग्रामीण क्षेत्र से कई माध्यमों से कार्य की खराब गुणवत्ता की शिकायतें प्राप्त हो रहीं है, सत्यापन के लिए लगाए गए अधिकारियों द्वारा चिन्हित की गयी कमियों को भी अभी तक ठीक नही कराया है। इस पर एक्सईएन जल निगम पर उन्होने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द सुधार नहीं करने पर उनके विरूद्ध शासन को कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश कुमार प्रेमी को स्वास्थ्य सेवाओं को ए ग्रेड केटेगिरी में आने पर धन्यवाद दिया और उनके कार्यों की सराहना की। जिलाधिकारी ने शिकोहाबाद पुनर्गठन पेयजल योजना का अवशेष बजट प्राप्त होने पर एक्सईएन जल निगम को स्पष्ट निर्देश दिए कि पेयजल योजना में बेहतर कार्य होना चाहिए। उन्होने कहा कि ऐसा कार्य होना चाहिए कि अगले 20 वर्षाें तक लोगों को पेयजल की कोई समस्या नही रहें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, बीएसए, डीएसटीओ, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।