ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के किशुनदासपुर गाँव निवासी रामप्रकाश का उसके भाई विनोद कुमार, जागेश्वर व लक्ष्मीनारायण से पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार की दोपहर बाद इसी बात को लेकर उसकी पत्नी सावित्री से उसके भाईयों के परिवार के बीच कहासुनी होने लगी और कुछ ही देर में दोनों पक्षों में लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। घटना में एक पक्ष से रामप्रकाश 45 वर्ष उसकी पत्नी सावित्री 42 वर्ष व बेटी सुनीता 17 वर्ष व दूसरे पक्ष से जागेश्वर की पत्नी राजरानी 45 वर्ष, विनोद की पत्नी राजकुमारी 35 वर्ष व लक्ष्मी नारायण घायल हो गये। परिजनों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया । सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि मारपीट में घायल आधा दर्जन लोग सीएचसी आये हैं, जिनका उपचार किया जा रहा।
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि दोनों पक्षों से मारपीट की तहरीर मिली है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही ।