Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समूह के साथ घूम रही महिलाएं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर करती रही छिनैती और टप्पेबाजी, गिरफ्तार

समूह के साथ घूम रही महिलाएं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर करती रही छिनैती और टप्पेबाजी, गिरफ्तार

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। उल्लेखनीय है कि 9 जनवरी 2023 को कविता श्रीवास्तव द्वारा कोतवाली नगर पुलिस को सूचना दी गयी कि वह ई – रिक्शा पर बैठकर आ रही थी और जब वह डिग्री कालेज चौराहे पर पहुंचने वाली थी तभी ई रिक्शा पर बैठी चार अन्य महिलाओं ने मिलकर उनके गले से सोने की चौन छीन ली और सुपर मार्केट की तरफ तेजी से चली गयीं। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल स्थानीय पुलिस टीम द्वारा पीड़ित महिला के साथ जाकर पवन नमकीन के पास से उन चारों महिलाओं को रोक कर गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि गिरफ्तारशुदा महिलाओं ने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उन लोगो ने धोखा देकर चौन छीनी है। महिला अभियुक्ताओं के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्ताओं ने पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि हमलोग जनपद आजमगढ़ से भीख मांगने के बहाने ट्रक, लोडर आदि से यात्रा करते हुए यहां तक पहुंचे हैं। हम लोग मेलों में, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में, सर्राफा दुकानों में, शादी समारोह में, सवारी वाहनों में व अन्य स्थानों पर घूम-घूम कर आभूषण पहने औरतों को निशाना बनाकर उनसे छिनैती, चोरी करते हैं । अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने बीती 4 जनवरी 2023 को कस्बा बछरावां में भी एक महिला के वैग से रुपये निकाले थे और आज घटना को अंजाम देने के बाद हमें पुलिस ने पकड़ लिया। अभियुक्ताओं ने यह भी बताया कि वह चारों समूह में रहती है और घूमकर महिला, पुरुष को निशाना बनाती हैं जिसके साथ घटना अंजाम देना होता है उसके चारों तरफ सटकर खडे हो जाते हैं या बैठ जाते हैं और पहने हुए साल, कम्बल से उसका पर्स, बैग ढक लेते हैं और धोखा देकर चोरी, टप्पेबाजी कर लेते हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी उप-निरीक्षक आशीष, मुख्य आरक्षी अजयपाल, आरक्षी अभिषेक, महिला आरक्षी व्यूटी थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली से शामिल रहे।