फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम ने जिला पर्यावरण समिति द्वारा वर्षाकाल 2022 में कराये गए पौधारोपण की सर्वाइबल स्थिति की क्रॉस बेरिफिकेशन एवं वनीकरण क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु किए गए उपायों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह पौधारोपण क्षेत्रों का स्थलीय सत्यापन के साथ-साथ, पौधारोपण सफलता प्रतिशत का आकलन भी करें।
जिलाधिकारी रवि रंजन ने डिस्ट्रिक्ट एनवायरमंेट प्लान पर जोर देते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह प्लान के अनुसार कार्य करें और जनपद का पर्यावरण बेहतर रखने में अपना योगदान करें। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका शिकोहाबाद, सिरसागंज व टूंडला को सख्त निर्देश दिए है कि उनके क्षेत्र के नाले सीधे यमुना में नही गिरने पाए। उससे पहले उनका वाटर ट्रीटमेंट किया जाए। उन्होने सभी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायतों को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्रांतर्गत स्वच्छता व पर्यावरण कार्य करें। उन्होने कहा कि स्वच्छ सर्वें में जिस अधिशासी अधिकारी का रेटिंग कम रहेगी, उस पर कार्यवाही भी की जाएगी। बैठक के दौरान नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, एआरटीओ राजेश कर्दम, एक्सईएन विद्युत ग्रामीण वी.पी.एस चौहान, डीएसटीओ ए.के. दीक्षित, अपर सांख्यिकी अधिकारी नारायण गौतम सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।