Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में ली समीक्षा बैठक

डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में ली समीक्षा बैठक

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस, प्रमुख परिक्रमा मार्ग पर सुविधाओं, रोगी कल्याण समिति, जिला गंगा तथा पर्यावरण समिति के संबंध में समीक्षा बैठक ली। गणतंत्र दिवस के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्त अधिकारी अपने अपने कार्यालयों में सम्मान के साथ ध्वजारोहण करें। जिलाधिकारी ने दिनांक 24 जनवरी को यूपी दिवस तथा दिनांक 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस को सफलतापूर्वक मनाने के निर्देश दिये। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 07 बजे प्रभात फेरी, 8.30 बजे ध्वजारोहण, 9 बजे पुलिस परेड, 10 बजे विद्यालयों में ध्वजारोहण एवं ओपन पुरुष व महिला क्रॉस कन्ट्री दौड़, 11 बजे शिशु सदन में फल एवं मिष्ठान वितरण, 03 बजे प्रदर्शनी तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि फ्लैग कोड का विशेष ध्यान रखा जाये। समस्त चौराहों पर साज सजावट की जाए तथा सभी स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाये। स्कूल एवं कॉलेजों में स्पोर्ट, निबंध, पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जायें। नगर पालिका, नगर पंचायत एवं नगर निगम क्षेत्र में सेल्फी पॉइंट बनाये जायें। अनाथालय, दिव्यांग एवं महिला आश्रय सदनों में गणतंत्र दिवस की महत्ता को बताया जाये। प्लास्टिक के झंडे का उपयोग न किया जाये।