Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

⇒कैटल कैचर तथा मल्टी परपज वाहनों को किया गया संबद्ध
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि निराश्रित गौवंश एवं दुर्घटनाग्रस्त बड़े पशुओं को परिवहन के लिए कैटल कैचर तथा मल्टी परपज वाहनों को संबद्ध किया गया है। नगर निगम मथुरा वृन्दावन में तीन कैटल कैचर निकटतम तहसील मथुरा, गोवर्धन एवं मांट के लिए उपयोग किये जायेंगे। इसी प्रकार नगर पंचायत बलदेव तथा छाता में एक एक कैटल कैचर सुचारू रहेंगे। श्री खरे ने कहा कि निराश्रित गोवंश दुर्घटनाग्रस्त बड़े पशुओं को सुरक्षा एवं ससमय उपचार तथा आम जनमानस को आवारा पशुओं से होने वाली जनहानि से बचाना मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले बिंदुओं में होने के फलस्वरूप जनपद मथुरा में कैटल कैचर उपलब्ध कराये गये हैं। मथुरा तहसील के उपजिलाधिकारी का मोबाइल नम्बर 9454417728, गोवर्धन तहसील का उप जिलाधिकारी का मोबाइल नम्बर 9454417727, मांट तहसील का उप जिलाधिकारी का मोबाइल नम्बर 9454417397 तथा नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त लवकुश गुप्ता के मोबाइल नम्बर 8218996303, महावन तहसील के उपजिलाधिकारी का मोबाइल नम्बर 9454417729 व कर सहायक सुनील पाण्डेय के मोबाइल नम्बर 6395115969 तथा नगर पालिका कोसीकला के लिए तहसील छाता के उपजिलाधिकारी का मोबाइल नम्बर 9454417730 तथा अधिशासी अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा के मोबाइल नम्बर 8189077943 पर सम्पर्क कर निराश्रित गोवंश तथा दुर्घटनाग्रस्त पशुओं को उपचार के लिए भेजा सकता है।