⇒वृंदावन में विरोध लगातार दूसरे दिन बाजार रहे बंद
⇒राजनीतिक होता जा रहा है बांके बिहारी कॉरिडोर का विरोध
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरीडोर के निर्माण को लेकर कुछ लोग विरोध में उतर आए हैं। इन लोगों को अपने हितों के प्रभावित होने की आशंका है। वृंदावन के प्राचीन स्वरूप और कुंज गलियों के अस्तित्व को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं लेकिन असल मसला आर्थिक हितों का है। वृंदावन में स्थित प्रस्तावित बांके बिहारी कॉरिडोर को विरोध में सोमवार को भी लगातार दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन जारी रहा। रविवार को भी बाजार बंद रहे थे। कॉरिडोर को लेकर हुए सर्वे के बाद सरगर्मियां एकाएक तेज हो गई हैं। राजनीतिक लोग अपनी तरह से इस मुद्दे को देख रहे हैं। धीरे धीरे यह पूरा प्रकरण राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। बांके बिहारी जी मंदिर के आसपास करीब 300 दुकान हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब कुंज गलियों के स्थान पर कॉरिडोर बना दिया जाएगा तो इस नगरी की पहचान ही क्या रहेगी। स्थानीय लोगों ने पीएम और सीएम से ब्रज को बचाने की गुहार लगाई। 108 लोगों ने खून से पत्र भी पीएम, सीएम के नाम लिखा है।