Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारियो की समस्या को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारियो की समस्या को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने खाद्य सुरक्षा विभाग के सर्वे छापे का विरोध में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। साथ ही दुकानदारों का सर्वे छापे के नाम उत्पीड़न बंद करने की मांग की है।
सोमवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी के नेतृत्व में व्यापारियों ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि छोटे-छोटे दुकानदारों का खाद्य सुरक्षा विभाग सर्वे के नाम पर उत्पीड़न कर रहा है। उनसे वसूली की जा रही है। इसे बंद किया जाए। साथ ही कहा कि हम प्रशासन से मांग करते हैं कि जहां से सामान की मैन्युफैक्चरिंग होती है वहां पर सैंपल लिए जाएं। हम छोटे दुकानदारों को परेशान न किया जाए। इस दौरान राहुल वार्ष्णेय युवा जिला उपाध्यक्ष, आशीष गुप्ता महानगर अध्यक्ष, भरत गोयल, जिला महामंत्री विक्रम, सौरभ, अवनीश शर्मा, राहुल माहेश्वरी, यीशु वर्मा, आदित्य गुप्ता मौजूद रहे।