Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फिरोजाबाद महोत्सव में अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करें अधिकारी-डीएम

फिरोजाबाद महोत्सव में अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करें अधिकारी-डीएम

⇒फिरोजाबाद महोत्सव की तैयारियों के संबंध में डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद में आगामी 27 जनवरी से पांच फरवरी तक दस दिवसीय पी.डी. जैन मैदान में लगने वाले फिरोजाबाद महोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियांे को निर्देश दिए कि वह महोेत्सव में पूर्ण रूचि लेकर लग्नशीलता से अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को भलि-भांति निभाऐं और दिए गए कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने बताया कि महोत्सव में 200 स्टॉल लगाए जाएगें। बहार से आने वाले कलाकारों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि महोत्सव प्रारम्भ होने से पहले से ही सभी व्यवस्थाऐं पूर्ण रूपेण एवं सुदृण कर लीं जाए। महोत्सव में पार्किंग एवं कानून व्यवस्था ट्रैफिक पुलिस अधिकारी, उप जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट संयुक्त रूप से निर्वहन करेंगे। उन्होने बताया कि महोत्सव में अग्निशमन की दो गाडियां हर समय तैनात रहेंगी। निरंतर विद्युत, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था बनी रहेगी। उन्होने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि महोत्सव में अस्थाई रूप से विद्युत ट्रांसफार्मर रखा जाए, जिससे विद्युत आपूर्ति निरंतर संचालित रहें। विद्युत कर्मियों की शिफटवायज डयूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि महोत्सव के प्रचार प्रसार हेतु जनपद की पांचों तहसील में होर्डिग लगाए जाने के निर्देश नगर आयुक्त को दिए। उन्होने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि महोत्सव में मेडिकल कैम्प लगाए, जिसमें चिकित्सक, दवाऐं, सेनेटाइजर आदि की उपलब्धता हर समय बनी रहें। उन्होने एसपी सिटी को निर्देश दिए कि महोत्सव में एक अस्थाई रूप से पुलिस चौकी स्थापित की जाए और पुलिस कर्मियों की शिफटबाइज डयूटी लगाई जाए। जिलाधिकारी ने खादी ग्राम उद्योग, मत्स्य, पुलिस, परिवहन, फूड, उद्यान, नेडा, प्रावेशन, खाद्य, पंचायती राज, एनआरएलएम, नगर निगम, लीड बैंक आदि विभाग को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने विभागीय स्टॉल लगाना सुनिश्चित करें। बैठक में नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, एस पी सिटी, नगर मजिस्ट्रेट मनोज सागर, उपजिलाधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, एलडीएम आदेश कुमार शर्मा, एवं पर्यटन विभाग के अधिकारी विशाल श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।