Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसपी साहब! यातायात जागरूकता रैली में पुलिस ने फिर उड़ाई नियमों की धज्जियां

एसपी साहब! यातायात जागरूकता रैली में पुलिस ने फिर उड़ाई नियमों की धज्जियां

⇒यातायात नियमों को लेकर पुलिस विभाग ही नहीं हो रहा जागरूक, तो आम जनमानस कैसे.??
पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। उल्लेखनीय है कि आज सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत चलाए गए अभियान के अंतर्गत यातायात सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु महिला आरक्षियों द्वारा निकाली जा रही स्कूटी रैली को अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली के दौरान आमजनमानस को यातायात नियमों जैसे- दो पहिया वाहन चालक एवं पीछे बैठे सहयात्री को हेलमेट लगाने, चार पहिया वाहनों पर सीटबेल्ट लगाने, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी न बैठाना, नशे की हालत में वाहन न चलाने , तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन न चलाने, कोहरे व धुंध के दृष्टिगत वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने आदि का पालन करने हेतु जागरुक किया गया। गौरतलब यह है कि बीते माह हुुई जागरूकता रैली की तरह ही। इस बार के यातायात जागरूकता रैली में भी पुलिस विभाग ने ही यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा दी। खबर के साथ संलग्न फोटो में स्वयं से ही देखा जा सकता है कि यातायात जागरूकता रैली में शामिल एक महिला आरक्षी की स्कूटी की नंबर प्लेट में गाड़ी संख्या की जगह पुलिस लिखा हुआ है, इसके साथ ही रैली में शामिल पुलिस कर्मी की बुलेट मोटरसाइकिल का भी नंबर गायब है और उसके स्थान पर पुलिस लिखा हुआ। ऐसे में जब जिले के अपर पुलिस अधीक्षक यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा रहे हो तब इस तरह के नियमों का उल्लंघन छोटी बात नहीं है। पुलिस विभाग द्वारा आयोजित इस जागरूकता रैली में ही इसके उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो रही है , तो आम जनमानस किस राह पर चलेगा, क्या पुलिस विभाग की इस यातायात जागरूकता रैली में इस तरह नियमों के उल्लंघन की पुनरावृत्ति होने पर विभाग कोई कार्यवाही करेगा।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात इंद्रपाल सिंह, प्रभारी यातायात आशुतोष त्रिपाठी, महिला थाना प्रभारी रेखा सिंह आदि अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।