पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में एक दिन पहले ब्वायलर ट्यूब में गैस रिसाव के कारण बंद हुई एनटीपीसी में 210 मेगावाट की यूनिट नंबर दो अभी चल भी नहीं पाई थी कि मंगलवार को एक और यूनिट में तकनीकी खराबी आ गई । जिसके कारण करीब चार घंटे यूनिट नंबर चार को बंद रखा गया ।
एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर दो में सोमवार को ब्वायलर ट्यूब में गैस रिसाव हो गया था। जिसके कारण इस इस यूनिट को बंद करना पड़ा था । इसमें मरम्मत का कार्य अभी चल रहा है। इस बीच मंगलवार को 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर चार में भी तकनीकी खराबी आ गई। जिसके कारण यह यूनिट स्वतः ट्रिप कर गई । यूनिट ट्रिप होने के बाद परियोजना में हड़कंप मच गया। आनन फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे तो ,पता चला कि यूनिट के टरबाइन में खराबी आई है। मौके पर पहुंचे तकनीकी विशेषज्ञों ने तत्काल मरम्मत का काम शुरू किया और करीब चार घंटे बाद इस यूनिट को ठीक करके चला दिया गया है। परियोजना में जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आज्ञा शरण सिंह ने बताया कि यूनिट में थोड़ी खराबी आई थी । जिसके कारण यूनिट ट्रिप हुई है। अब उसे ठीक करके चला दिया गया।