ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के गांव ग्राम पुरे बहेलिया अमिलिया पुरवा निवासी नगीना के पति राजेश कुमार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जिसका खाता इंडियन बैंक ऊंचाहार में था। पति की मौत के बाद नगीना ने पति के दस्तावेज बैंक में प्रस्तुत किया। शाखा प्रबंधक ने औपचारिकता पूरी करते हुए मृतक आश्रित को दो लाख रुपए की बीमा राशि का चेक दिया। बीमा राशि की चेक पाकर नगीना के आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। नगीना ने बताया कि पति की मौत हो जाने के बाद बच्चों को पालन पोषण का कोई साधन नहीं था, परंतु बैंक द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत चेक पाकर अब मैं अपने परिवार की देखभाल कर सकती हूं। इस मौके पर फील्ड ऑफिसर प्रदीप अग्रहरी समेत बैंक का स्टाफ उपस्थित रहा। बैंक मैनेजर ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सभी के लिए हितकारी है। इसीलिए प्रत्येक खातेदार को बैंक में इस योजना के लाभ के लिए निरंतर किस्त देते रहना चाहिए, जिससे किसी दुर्घटना होने के बाद उनके परिजनों को जीवन यापन के लिए एकमुश्त राशि उपलब्ध हो जाती है तथा परिवार को आगे बढ़ने में काफी सहायता मिलती है।