पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली । बीती सोमवार की सुबह में एनटीपीसी विद्युत तापीय परियोजना की इकाई नंबर दो के बॉयलर में रिसाव होने के चलते प्रबंधन द्वारा उसे बंद करना पड़ा। इसी बीच मंगलवार की दोपहर इकाई नंबर चार में भी तकनीकी खामी आ गई। जिसके चलते इसे भी बंद कर मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया। जिसके बाद बुधवार की सुबह इकाई नंबर चार से विद्युत उत्पादन का कार्य शुरू हो गया। वहीं इकाई नंबर दो में अभी भी मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि इकाई नंबर चार को मरम्मत के बाद संचालित कर विद्युत उत्पादन का कार्य शुरू करा दिया गया तथा इकाई नंबर दो की मरम्मत कराई जा रही है। जल्द ही इसे भी संचालित कर विद्युत उत्पादन का कार्य शुरू हो जाएगा।