पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । पुलिस विभाग द्वारा बिगत 05 जनवरी 2023 से आगामी 04 फरवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, जिसके दृष्टिगत यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु आज पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात इन्द्रपाल सिंह द्वारा महात्मा गांधी इण्टर कॉलेज रायबरेली में छात्र – छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें यातायात नियमों के पालन संबंधी जागरूकता जैसे-यातायात सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए बताया गया कि मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेट, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य धारण करें। इमरजेंसी वाहनों जैसे-एम्बूलेंश, फायर ब्रिगेड आदि वाहनों को सबसे पहले रास्ता दें ।
वाहन कभी भी तेज गति में न चलायें, नशे की हालत में वाहन न चलायें, हमेशा अपने बायें चलें, उतावलेपन से वाहन न चलायें, चैराहा पार करते समय पहले दाहिने व बांयें देखकर ही आगे बढ़ें, स्टंट बाइकिंग न करें, प्रेशर हार्न, मोडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करें एवं जेब्रा लाइन का ध्यान रखें। इस प्रकार यातायात नियमों की जानकारी देते हुए छात्र छत्राओं को यातायात पुलिस ने जागरूक किया है तथा पम्पलेट भी वितरित किये गये।