हमीरपुर। 30 जनवरी से 13 फरवरी 2023 तक चलने वाले स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि कुष्ठ जागरूकता अभियान को अच्छे ढंग से संचालित किया जाए इसके लिए सभी तैयारियां कर ली जाएं । जिलाधिकारी ने कहा कि 30 जनवरी को सभी ग्राम सभाओ में कुष्ठ जागरूकता अभियान पर उनके संदेश को प्रसारित किया जाए ।
जिलाधिकारी ने संदेश देते हुए कहा कि जनपद के लोग और जिला प्रशासन इस आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर यह घोषणा करते हैं कि हम अपने जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कुष्ठ रोग को पहचानना बहुत आसान है और यह साध्य है। हम सभी कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके खोजने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिले में उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करेंगे। इसके साथ हम कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव नहीं करेंगे और न ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग प्रभावित व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव करने देंगे। हम व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करने और उनको समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए अपना पूर्ण योगदान देंगे।उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि इस बार दिनांक- 30 जनवरी 2023 से सघन कुष्ठ रोगी खोज एवं निगरानी अभियान 01 माह के लिए चलाया जाना है, जिसके अन्तर्गत घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों को खोजा जायेगा। अतः इस अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर इस अभियान को सफल बनायें । कहा कि ष्आइए कुष्ठ से लड़ें और कुष्ठ को इतिहास बनाएंष्।
इस मौके पर डीडीओ विकास , सीएमओ डॉ राम अवतार ,फिजीशियन डॉ आर एस प्रजापति, डीएमओ डॉ राजेंद्र कुमार यादव तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।