ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हर्षाेल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। साथ ही वसंत पंचमी के अवसर पर हवन पूजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। ध्वज फहराने के पश्चात् मुख्य अतिथि आर.पी. बाथम ने आजादी की अक्षुण्णता के प्रति सबको सजग किया। समारोह के प्रारंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने अतिथि परिचय कराते हुए गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र एवं विद्यालय की उपलब्धियों को सबके सामने रखा। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता ओम नारायण ने प्रधानाचार्य सहित समस्त भैया बहनों द्वारा भारत माता का पूजन एवं आरती कराई तथा गणतंत्र दिवस के महत्व को बताया। मुख्य अतिथि का स्वागत घोष वादन के साथ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके पश्चात अपर्णा शुक्ला, आराध्या सिंह एवं सर्वेश मिश्रा ने हिंदी, अंग्रेजी एवं संस्कृत में भाषण प्रस्तुत किया। सलोनी सिंह, मुस्कान सिंह एवं भूमिका वर्मा ने देश भक्ति गीत, कविता तथा वसंत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में सरस्वती माता के सम्मुख वैदिक विधि से हवन पूजन किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य, आचार्य, अभिभावक एवं समस्त भैया बहन द्वारा आहूति दी गई। दो बच्चों को पाटी- पूजन अर्थात विद्यारंभ कराया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया श्री राम मंदिर तथा हल्का लड़ाकू विमान तेजस की झांकी लोगों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रही।