Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान और पूजन

बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान और पूजन

रायबरेली। दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर बसन्त पंचमी एवं गणतंत्र दिवस के पर्व पर कड़ाके की शीत लहर के बावजूद भी हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पूजन अर्चन किया और पुरोहितों को दान दिया। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा पूजन, सरस्वती पूजन महाआरती एवम् दीपदान एवम् गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रातः 4 बजे से श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर अपने परिवार के कल्याण की कामना की। इसी के साथ पवित्र माघी स्नान का चौथा एक दिवसीय स्नान मेला संपन्न हुआ। समिति के सचिव वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवदी ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम थे। मकर संक्रांति पर पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और लाउडस्पीकर द्वारा लोगों के गहरे जल में स्नान ना करने तथा पतित पावनी मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने की अपील की जाती रही। इससे पूर्व समिति ने साफ सफाई करवाई, प्रशासन द्वारा मेले में अलाव एवं प्रवास हेतु अस्थाई रैन बसेरा के व्यापक इंतजाम किए गए थे, नाव, नाविक गोताखोर लगे रहे। तहसील प्रशासन और पुलिस बल भी तैनात रहा।