Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद न्यायाधीश ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वज फहराकर दी सलामी

जनपद न्यायाधीश ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वज फहराकर दी सलामी

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नवनिर्मित ए डी आर सेन्टर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के सेशन हाउस व जनपद न्यायालय रायबरेली में राष्ट्रीय ध्वज माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अब्दुल शाहिद के द्वारा फहराया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। माननीय जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद द्वारा कहा गया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर आज हम सभी इकट्ठे हुए है। इस दिन हम उन सभी वीरों का सम्मान करते है, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए संघर्ष किया। यह दिन राष्ट्रीय पर्व का दिन है। इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण महेन्द्र नाथ, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायाधीश सत्यप्रकाश त्रिपाठी, अपर जनपद न्यायाधीश सतीश कुमार त्रिपाठी, त्रिपुरारी मिश्रा, प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिनव जैन, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार, समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटगण एवं पराविधिक स्वयं सेवक व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।