Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फर्जी तरीके से जान से मारने का प्रयास का मुकदमा दर्ज कराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

फर्जी तरीके से जान से मारने का प्रयास का मुकदमा दर्ज कराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद। पुलिस ने फर्जी तरीके से जान से मारने का प्रयास (307) के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक दोनों ही आरोपी आगरा बाह क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर हैं और इन पर करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत एसपी ग्रामीण रणविजय के निर्देशन में थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा मु.अ.सं. 227/22 धारा 307 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त राघवेन्द्र पुत्र जगदीश सिंह व सहदेव पुत्र जगदीश सिंह निवासीगण ग्राम विक्रमपुर थाना बाह जनपद आगरा को थाना बाह आगरा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण थाना बाह आगरा के मजारिया हिस्ट्रीशीटर हैं। घटनाक्रम के अनुसार थाना बाह में सहदेव की पत्नी की लिखी गुमशुदा रिपोर्ट की बात छिपाते हुए अपने दोस्त सोनू यादव पुत्र महावीर सिंह निवासी गुमानी का बांस थाना बरहन जनपद आगरा व उसके तीन अन्य सगे भाईयों के विरुद्ध षड़यन्त्र के तहत झूठी सूचना देकर जान लेवा हमले की धारा 307 भादवि में पंजीकृत कराया गया था। जबकि ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई। पूछताछ पर अभियुक्तगणों ने बताया कि अभियुक्त सहदेव की पत्नी रोमी काफी समय से घर से बिना बताये गायब है और काफी प्रयासों के बाद नहीं मिली तो अपने ही मित्र सोनू यादव पुत्र महावीर सिंह निवासी गुमानी का बांस थाना बरहन जनपद आगरा व उसके अन्य तीन भाईयों को गिरफ्तार कराने के उद्देश्य से उद्यापन के उपरान्त शक के आधार पर झूठा 307 भादवि का मुकदमा थाना नसीरपुर क्षेत्र में घटना दिखाकर अभियोग पंजीकृत कराया था। विवेचना में कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए अभियुक्तगण, वादी मुकदमा राघवेन्द्र उपरोक्त व मजरूब सहदेव उपरोक्त द्वारा किये गये कृत्य को धारा 195, 388, 120बी भादवि का दोषी पाते हुए गिरफ्तार कर चालान किया गया है। पुलिस ने आरोपी राघवेन्द्र पुत्र जगदीश सिंह और सहदेव पुत्र जगदीश सिंह निवासी ग्राम विक्रमपुर थाना बाह आगरा को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।