फिरोजाबाद। सुहागनगरी के शिक्षण संस्थानों में 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल-काॅलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
गुरूवार को किड्स कार्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. जगदीश मित्तल ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर ने बच्चों को आजादी के स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके दिए गए बलिदान के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्रशासक डा. मयंक भटनागर, सीईओ विख्यात भटनागर, दीपाली भटनागर, कुशल भटनागर, मानसी भटनागर आदि मौजूद रहे। वहीं आईवी इंटरनेशनल स्कूल में 74 वां गणतंत्र दिवस पर स्कूल की डायेक्टर श्रीदेवी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों के अलावा विभिन्न गानों पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। विद्यालय की प्रधानाचार्य नंदिनी यादव ने सभी पधारे अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। एस.एच.जे. मॉडर्न स्कूल में प्रबंधक ओमप्रकाश शर्मा ने ध्वजारोहरण कार्यक्रम का शुभारभ किया। बच्चों ने देश भक्ति गीतों मनमोहक प्रस्तुतियां देकर मनमोह लिया। इस दौरान श्वेता गुप्ता, मीनाक्षी गुप्ता, रेनू गुप्ता, मीना उपाध्याय एंव शिवम् शर्मा आदि मौजूद रहे।