ऊंचाहार, रायबरेली। आज 2 फरवरी 2023 को ऊंचाहार क्षेत्र के पिपरहा रोड पर सुल्तान कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें ऊंचाहार की पूर्व चेयरपर्सन शाहीन सुलतान द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि व आयोजक अरशद सुल्तान, मो. असलम, पूर्व सभासद वकील अहमद, पूर्व सभासद मो. रुस्तम ठेकेदार, तनवीर एजाज, महमूद पंकज अहमद गौरा, रेहान कजियाना, पिन्टू अन्सारी कुण्डा, कजियाना, आदि लोग उपस्थिति रहे। इस टूर्नामेंट में पहला मैच एनटीपीसी ऊंचाहार एवं बाबूगंज की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें 16 ओवर के इस मैच में एनटीपीसी की टीम ने 69 रन बनाकर आल आउट हो गई। जिसके जवाब में बाबूगंज क्रिकेट टीम ने 11 ओवर में 6 विकेट गवांकर मैच जीत लिया। इस मैच के रेफरी मो० अनवर जैदी खंड इमरान अन्सारी थे। बाबूगंज टीम की जीत पर शाहीन सुल्तान ने टीम को बधाई एवं पुरस्कार दिया। इस दौरान ऊंचाहार नगर पंचायत की पूर्व चेयरपर्सन शाहीन सुल्तान ने कहा कि इस तरह के खेल के आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है और युवाओं के मन में खेल के प्रति उत्सुकता भी बढ़ती है।
Home » मुख्य समाचार » खेल के आयोजनों से समाज में एकता और आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है : शाहीन सुल्तान