Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नेत्र शिविर में एक सैकडा से अधिक मरीजों का परीक्षण

नेत्र शिविर में एक सैकडा से अधिक मरीजों का परीक्षण

खड़ेही लोधन, हमीरपुर। गांव छेड़ी बसायक में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 128 मरीजो के आखों की जांच करते हुए चश्मे व दवाएं वितरित की गई।
मुस्करा के गांव छेड़ी बसायक के भारत उदय कर्म योगी आश्रम में आज दिन गुरुवार की सुबह निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया। जिसका शुभारंभ डॉ रविकांत पाठक ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड चित्रकूट से डॉ शिवेंद्र मिश्रा के नेतत्व में आई डॉक्टरों की टीम ने बाँधुर खुर्द, बाँधुर बुजुर्ग, रूरीपरा, चन्दौली अहीर,व गाँव छेड़ी बसायक सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों से आए 128 मरीजों का बारीकी से नेत्र परीक्षण किया। इस दौरान दूर दराज से आए मरीजों को निशुल्क दवाएं और चश्मे भी वितरित किए गए तथा 30 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए जाने से उन्हें ऑपरेशन के लिए सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड से आए डॉक्टर अपने वाहन में अपने साथ अस्पताल ले गए।इस मौके पर रविकांत पाठक,पवन तिवारी, हिमांशु, रमेश, दिलीप, रज्जू, इंदपाल, वीरन आदि सहित कई लोगो का सराहनीय सहयोग रहा है।