सुमेरपुर हमीरपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार की रात नायब तहसीलदार ने कस्बे में फैक्ट्री एरिया के पास से एक व दूसरा नारायनपुर के नजदीक से ओवरलोड बगैर रॉयल्टी के जा रहे बालू भरे के ट्रकों को सीज कर मुकदमा दर्ज कराया है। नायब तहसीलदार की इस कार्रवाई से ओवरलोड चलने वाले ट्रक चालकों हड़कंप मच गया है।
बुधवार की रात नायब तहसीलदार सुभाष वर्मा ने ओवरलोड के खिलाफ नेशनल हाईवे में सघन अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान फैक्टरी एरिया के पास से एक व दूसरा नारायनपुर के निकट ओवरलोड जा रहे बालू भरे ट्रकों को रुकवाया और कागजात मांगे। लेकिन दोनों चालक रॉयल्टी आदि कागजात नहीं दिखा सके। इस पर दोनों को पकड़ कर फैक्टरी एरिया पुलिस चौकी खड़ा कराकर इन दोनों के खिलाफ अवैध खनन, ओवरलोड सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। नायब तहसीलदार की इस कार्यवाही से ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया है।