रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी आज दोपहर थाना जगतपुर का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही कार्यालय के अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगन्तुक रजिस्टर, माल के रख-रखाव, शस्त्रों की साफ-सफाई, थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरों आदि की समीक्षा की तथा स्टोर व हवालात का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु क्षेत्र में विशेष सक्रियता रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया साथ ही क्षेत्र भ्रमण के लिए भी निकले।
इस दौरान एसपी आलोक प्रियदर्शी द्वारा क्षेत्राधिकारी डलमऊ अशोक सिंह व प्रभारी निरीक्षक जगतपुर एवं अन्य पुलिस बल के साथ शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से थाना जगतपुर क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पैदल गश्त करते हुए आमजनमानस से वार्ता की गई और एसपी ने स्वयं क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को परखा। साथ ही साथ लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक कर नियमों का पालन करने हेतु अपील भी की।
Home » मुख्य समाचार » पुलिस अधीक्षक ने थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण, क्षेत्र में पैदल गश्त करके परखी सुरक्षा व्यवस्था