कानपुर देहात। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 निवेश आकर्षण नीतियां कार्यक्रम का आयोजन अकबरपुर महाविद्यालय, अकबरपुर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आई.ए.एस प्रवीर कुमार एवं विशिष्ट अतिथि सचिव उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड सुश्री निशा आनंत द्वारा प्रतिभाग किया जाए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में एल.ई.डी. के माध्यम से छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन को सुना गया एवं मुख्य अतिथि द्वारा यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट एवं निवेश के बारे में पी.पी.टी.के माध्यम से विस्तार में जानकारी दी गई। उन्होंने छात्र-छात्राओं को रोजगार युक्त बनाए जाने हेतु अनेक उदाहरण के माध्यम से जानकारी दी एवं उत्तर प्रदेश में हो रहे 10 फरवरी से 12 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी जानकारी हासिल करनी चाहिए जिससे कि सरकारी नौकरी के अलावा अन्य व्यवसाय के माध्यम से भी आगे बढ़कर उन्नति कर सकें। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में भी एफपीओ बनाकर किसान अपनी आये में आगे बढ़ रहे हैं, उन्होंने कहा कि युवा प्रदेश में ज्यादा प्रतिशत में है, युवा देश के भविष्य है, उनको बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए और अपने प्रदेश एवं देश का नाम आगे बढ़ाना चाहिए। इस मौके पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि निशा अनंत ने भी छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ अन्य व्यवसाय में भी आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्त द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) जे पी गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर भूमिका यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे, उपायुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह, ईडीएम तेजस्वी कुमार, महाविद्यालय अकबरपुर एवं राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर के प्राचार्य एवं विद्यालय के भारी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं एनसीसी के जवान आदि उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » छात्र-छात्राओं को सरकारी नौकरी से प्रथक भी संभावनाओं को तलाशने की आवश्यकताः प्रवीर कुमार