हाथरस। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिला कार्यसमिति की बैठक और डेटा प्रबंधन की अति महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में पूर्व संगठन मंत्री पंजाब और प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा और श्री ब्रज बहादुर भारद्वाज जी उपस्थित रहे। इस बैठक के दो प्रमुख सत्र रहे। इसके पहले सत्र में जिला महामंत्री प्रीति चौधरी ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा। जिसमे प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा राज्य और प्रदेश में किए जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा की गई उसके साथ ही हाथरस जिले में वर्तमान में चल रहे और समस्त प्रस्तावित विकास कार्यों को कार्यकर्ताओं के बीच रखा गया अनुमोदन प्रस्ताव पर बोलते हुए महामंत्री ने बताया कि प्रदेश की सरकार और भारत की सरकार समाज के हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और प्रत्येक जिले का विकास करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के विषय में सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा जी ने विशाखा और प्रदेश सरकार द्वारा किए गए हाथरस क्षेत्र में सभी विकास कार्यों के विषय में जानकारी दी। जी-20 के विषय में सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिस जी-20 में भारत सदस्य भी नहीं हो पाता था वहां आज भारत उस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहा है और विश्व के सभी विकसित देश भारत की ओर बड़ी उम्मीदों से देख रहे हैं यह प्रदेश और राष्ट्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि सबसे पिछड़ा और बीमारू प्रदेश कहा जाने वाला उत्तर प्रदेश आज बड़े स्तर पर सारे विश्व के बड़े बड़े उद्यमियों को अपने यहां पर व्यवसाय करने के लिए आमंत्रित कर रहा है और प्रदेश के चार प्रमुख जगहों पर ह20 के अंतर्गत निवेश आ रहा है इसके साथ ही 10 और 11 फरवरी को लखनऊ में एक सभी प्रमुख उद्यमियों की बैठक होने वाली है जिससे उत्तर प्रदेश के विकास को और ज्यादा धार मिलेगी। केंद्र सरकार के द्वारा पेश किए गए बजट के विषय में जानकारी देते हुए प्रदेश के उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर भारद्वाज जी ने बताया कि सरकार ने इनकम टैक्स का स्लैब 500000 से बढ़ाकर रु0 700000 कर देने से मिडिल क्लास को बहुत ही ज्यादा सहूलियत और सुविधा मिली है इसके अलावा उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है यहां का रक्षा बजट जो पिछली सरकारों में 1रू30 या 2रू00 पर्सेंट हुआ करता था वह बजट इस सरकार में बढ़कर लगभग 6 परसेंट के आसपास हो गया है उसके अलावा इस सरकार के द्वारा सनातन धर्म के विकास के लिए भी सबसे ज्यादा उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है चाहे वह भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण अयोध्या हो काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर हो या फिर उज्जैन के महाकालेश्वर और वृंदावन के बांके बिहारी का प्रस्तावित कॉरिडोर धर्म के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी इस प्रकार की पूरी नजर है और देश के बड़े-बड़े और महंगे अस्पतालों में अब आयुष्मान कार्ड के माध्यम से जनता का इलाज फ्री में संभव हो सका है इसके साथ ही देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी काफी काम किया जा रहा है इस बार मोदी सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट बहुत ही अविस्मरणीय बजट है जिसमें विपक्ष को संवाद हीन कर दिया है। संगठन के ऊपर विचार रखते हुए मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दत्त शर्मा जी ने कहा कि जितना विकसित और सुरक्षित राष्ट्र देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यकाल में हुआ है उतना आज तक किसी भी सरकार में नहीं हुआ उसी का परिणाम है कि कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी बिना किसी भय के लाल चौक पर जाकर तिरंगा फहराया लेते हैं जबकि लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रहने के बावजूद भी और जम्मू कश्मीर में उनकी सहयोगी सरकार रहने के बावजूद भी कभी भी किसी भी पदाधिकारी की इतनी हिम्मत नहीं हुई कि वह कश्मीर के लाल चौक पर झंडा फहरा सके । रामचरितमानस विवाद पर बोलते हुए श्री शर्मा जी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस पर दिया जा रहा बयान अखिलेश यादव को स्पष्ट रूप से बताना पड़ेगा कि यह स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी विचार हैं या समाजवादी पार्टी भी उनको इस विचार के लिए सहयोग करती है। बैठक के अंतिम सत्र में बोलते हुए जिला प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने कहा की जिला कार्यसमिति बैठक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक है इसमें संगठन के सभी पदाधिकारियों को पिछले किए गए कार्यों और आगामी कार्य योजना के विषय में जानकारी मिलती है और चर्चा करने का अवसर भी उन्होंने कहा कि प्रदेश के निर्देश के अनुसार जिला कार्यसमिति 5 तारीख तक होनी थी अब इसके बाद में 6 फरवरी से और 12 फरवरी तक मंडल की कार्यसमिति या होंगी जिनका दायित्व मंडल अध्यक्ष ऑफ रहेगा उसके लिए वक्ता जिले से तय किए जाएंगे। और अंत में इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने इस सफल बैठक के लिए सभी का धन्यवाद किया और कार्यकर्ताओं से कहा कि जिस प्रकार संगठन का सहयोग कार्यकर्ता अभी तक करते रहे हैं उसी प्रकार से आगे भी वह लोग भागीदारी करते रहेंगे और मंडल की जिला कार्यसमिति की बैठक बैठकों को भी सफल बनाएंगे तथा सरल ऐप के माध्यम से सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का डाटा फीड करवाने का महत्वपूर्ण कार्य भी पूरी जिम्मेदारी से करेंगे इस कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रुपेश उपाध्याय ने किया।
इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अविनाश तिवारी प्रेम सिंह कुशवाह सुनील गुप्ता जिला महामंत्री हरिशंकर राणा प्रीति चौधरी संतोष पाठक जिला मंत्री राजेंद्र सिंह विष्णु बघेल संध्या आर्य महेंद्र सिंह आचार्य डोली माहौल सुरेंद्र सिंह पुंडीर यशपाल चौहान एसपीएस चौहान जिला सोशल मीडिया प्रमुख पवन रावत सुनीता वर्मा अखिलेश गुप्ता दुर्गेश नंदिनी मीरा महेश्वरी शिव देव दीक्षित ध्रुव शर्मा राजवीर सिंह कुशवाह राजपाल सिंह गंभीर सिंह नीरज वैश्य राजेंद्र सिंह भाकरे शरद माहेश्वरी योगेंद्र सिंह गहलोत भोला रावत रामवीर माहोर हाजी शब्बीर अहमद विपुल लुहाडिया मोहित बघेल प्रवीण सिंह आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया
Home » मुख्य समाचार » जिला कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा