⇒भाजपा सरकार ने प्रदेश से माफियाओं को खत्म करने का काम किया : तेजवीर सिंह
⇒पहले की सरकार में प्रदेश में गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार व अराजकता थी चरम पर : मधु शर्मा
मथुरा । शुक्रवार को बलदेव में भाजपा की जिला कार्यसमिति बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष मधु शर्मा की अद्यक्षता में किया गया भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा की अगुवाई में कार्यसमिति में सभी जिला पदाधिकारीयो ने प्रतिभाग किया। जिला कार्यसमिति का उद्घाटन कॉपरेटिव बैंक के चौयरमेन तेजविर सिंह मधु शर्मा विजय शिवहरे पूरण प्रकाश डॉ डी पी गोयल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया कार्यसमिति के उद्घाटन सत्र में जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने राजनेतिक प्रस्ताव व उद्घाटन भाषण से संबोधित किया सभी मुख्य अतिथियो का स्वागत भाजपा नेता यतेंद्र सिकरवार ने शाल ओढ़कर स्मृति चिन्ह भेंट कर किया बैठक के द्वितीय सत्र में जिला उपाध्यक्ष विवेक चौधरी ने राजनेतिक प्रस्ताव पढ़ा जिसका जिला महामंत्री अनिल चौधरी मीडिया प्रभारी सचिन चतुर्वेदी ने समर्थन किया और समस्त कार्यसमिति ने अम्रत काल के बजट पर सरकार को धन्यवाद प्रस्ताव पास किया गया व जिलाकार्यसमिति में राष्ट्रीय अध्य्क्ष जे पी नड्डा जी के कार्यकाल विस्तार पर आभार प्रस्ताव पास किया गया तृतीय सत्र को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी एम एल सी विजय शिवहरे ने कहा की प्रदेश सरकार मथुरा के विकास को पूर्ण समर्पित है आज प्रदेश से जंगलराज माफियाराज गायब है डबल इंजन की सरकार पूर्ण रूप से आम जनमानस को पूर्ण सुरक्षा देने का भरोसा दिलाती है पार्टी भविष्य के हिसाब से व संगठनात्मक दृष्टि से सहकारिता व नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में लगी हैं। नेतृत्व जो निर्णय लेगा हम सब साथ रहेंगे। उन्होंने कहा सरकार के काम, रिपोर्ट कार्ड और भाजपा कार्यकर्ताओं के बल पर एक बार फिर 2024 को जुट जाना है।तेजविर सिंह ने कहा जनता का भरोसा भाजपा के साथ है।उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओ का निकाय चुनाव में पूरी ताकत से जुटने का आह्वान किया।निकाय चुनावों में पार्टी की भारी अंतर से जीत होगी। जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने कहा की जनता सब जानती है।सपा के शासनकाल में गुंडागर्दी,भ्रष्टाचार व अराजकता चरम पर था।उन्होंने कहा सपा सरकार की प्राथमिकताओं में हमेशा गुंडे और माफिया होते थे। प्रदेश सरकार ने प्रदेश से माफियाओं को खत्म करने का काम किया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।