Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यंग स्कॉलर्स एकेडमी में पर्यावरण संरक्षण को लेकर आयोजित हुई कार्यशाला

यंग स्कॉलर्स एकेडमी में पर्यावरण संरक्षण को लेकर आयोजित हुई कार्यशाला

शिकोहाबाद। यंग स्कॉलर्स एकेडमी में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्रजप्रांत के सह प्रचार प्रमुख अंशुमान शुक्ला ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति मॉ की तरह होती है। जिसमें पॉचों तत्व पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु एवं आकाश गर्भस्थ शिशु की तरह होते हैं। उसी तरह बच्चे की परवरिश भली-भॉति करने पर ही बच्चा स्वस्थ रहता है। इसी प्रकार इन पॉचों तत्वों को भी जिनसे जीवन बनता और चलता है। उन्हें शुद्ध एवं स्वच्छ रखना हमारी सबसे बडी जिम्मेदारी है। नेहरू युवा केंद्र के मनीष चौधरी व जिला संयोजक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के ज्ञानेन्द्र कुमार जैन ने कहा आज का मनुष्य प्रकृति का अंधाधुुध दोहन कर रहा है। जिससे जल स्तर गिर जाने से वहॉ टैंको से पानी भिजवाया जाता है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की बात कही। कार्यक्रम में यंग स्कॉलर्स एकेडमी के निदेशक डा.संजीव आहूजा, निदेशिका ईशा आहूजा, प्रधानाचार्य योगेश श्रीवास्तव एवं समस्त शिक्षक मौजूद रहे।