Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वसुधैव कुटुम्बकम विषय पर आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता

वसुधैव कुटुम्बकम विषय पर आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता

फिरोजाबाद। जी-20 सम्मेलन के परिप्रेक्ष्य में एस.आर.के. (पीजी) कॉलेज में वसुधैव कुटुम्बकम विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढकर प्रतिभाग किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सीरौठिया ने बताया कि जी-20 देशों का सम्मेलन इस बार भारत की मेजबानी में हो रहा है। जो विश्व पटल पर देश की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है। जी-20 सम्मेलन के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में डा. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों में आज वसुधैव कुटुम्बकम विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है। जिसमें जनपद के समस्त महाविद्यालयों का नोडल कंेंद्र एस.आर.के. (पीजी) कॉलेज, को बनाया गया है। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डा. एस.एम. शर्मा, डा. प्रशांत अग्रवाल, डा. अमर प्रकाश, डा. उदारता, सुबोध कुमार, डा. अमित कुमार शर्मा, डा. नवीन कुमार लवानियाँ, पंकज भारद्वाज, डा. अखिलेश कुमार, दीपक पचौरी, पवन तैनगुरिया, व्योमेश यादव, डा. आलोक प्रताप सिंह सिकरवार आदि ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।